एक जनपद एक उत्पाद सामान्य सुविधा केंद्र (CFC) प्रोत्साहन योजना
06/11/2018
संख्या-1095/18-4-2018-18(विविध ) / 17 टी0 सी0-।।।
11
एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना
13/02/2019
पत्रांक -497 ओ०डी०ओ०पी प्रकोष्ठ ल०/2018 -19
19/08/2019
पत्रांक -289 / ओ०डी०ओ०पी प्रकोष्ठ ल०/प्र० एवं टू०किट /2019-20
05/05/2020
संख्या -347 / 18 -04 -2020 -04(विविध )/20
12
अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु प्रशिक्षण योजना
29/06/2018
संख्या -22/2018/650/18-2-2018-30(ल0उ0)/2017
अन्य शासनादेश
क्र.सं.
शासनादेश
1
प्रदेश के शासकीय विभागों एवं उनके अधीनस्थ संस्थाओ में मैनपावर (आउटसोर्सिंग ऑफ़ मैनपावर) तथा अन्य उपलब्ध सेवाओ के क्रय के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्मेंट-ई-मार्केटप्लेस,जेम(GeM) की व्यवस्था लागू किये जाने हेतु दिशा-निर्देश
2
समस्त विभागों में शासकीय क्रय जेम पोर्टल के माद्यम से ही करने के संबंध में
3
अवगत ही हैं कि शासकीय विभागों में सामग्री/सेवाओं के क्रय हेतु शासनादेश संख्या-11/2017/523/18- 2-2017-97(ल030)/2016, दिनांक 23 अगस्त, 2017 द्वारा भारत सरकार द्वारा विकसित ई-मार्केट प्लेस (जेम) की व्यवस्था को राज्य सरकार द्वारा अंगीकृत किया गया है एवं जेम पर सामग्री सेवाओं के क्रय में शासकीय विभागों को आ कठिनाइयों के निराकरण हेतु कार्यालय ज्ञाप संख्या-19/2017/836/18-2-2017- 97(ल030)/2016, दिनांक 28 नवम्बर, 2017 द्वारा एक सेल का गठन किया गया है। चूंकि जेम पोर्टल पर पंजीकरण अथवा क्रय के संबंध में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए उतर प्रदेश GOTT-PMU का गठन कर दिया गया है। अत: समस्त क्रय प्रक्रिया संबंधी कार्यों को जेम सेल के अधीन करते हुये जेम सेल द्वारा निम्नवत कार्य निष्पादित किये जायेंगे।
4
सरकारी विभागों लखनऊः दिनांक 06 दिसम्बर, 2019 एवं शासकीय नियन्त्रणाधीन उपक्रमों/निगमों/प्राधिकरणों/परिषदों/स्वायत्तशासी संस्थाओं द्वारा उ0प्र0 राज्य हथकरघा निगम लि0, यूपिका, उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से उनके द्वारा वित पोषित एवं प्रमाणित संस्थायें, श्री गांधी आश्रम तथा उ0प्र0 हस्तशिल्प विकास एवं विपणन निगम (पूर्ववर्ती उ0प्र0 निर्यात निगम) के माध्यम से लघु एवं कुटीर तथा हथकरघा इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्त्रों की क्रय अनिवार्यता विषयक शासनादेश में संशोधन।
5
उ0प्र0 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (स्थापन एवं संचालन सरलीकरण) अधिनियम क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश/मार्गदर्शी सिद्धान्तों के संबंध में स्पष्टीकरण।
6
उत्तर प्रदेश कोविड इमरजेंसी दित पोषण योजना प्रख्यापित किये जाने के सम्बन्ध में।